Himachal Pradesh: हमीरपुर के जंगल में उचित मूल्य की दुकानों की राशन वाली बोरियां लावारिस हालत में मिली
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित पपलाह के जंगल में उचित मूल्य की दुकानों के जरिये आपूर्ति की जाने वालीं 24 बोरियां लावारिस हालत में मिलीं। जिससे स्थानीय लोगों ने राशन वितरकों पर गरीबों का राशन बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित पपलाह के जंगल में उचित मूल्य की दुकानों के जरिये आपूर्ति की जाने वालीं 24 बोरियां लावारिस हालत में मिलीं। जिससे स्थानीय लोगों ने राशन वितरकों पर गरीबों का राशन बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल में चावल, दाल और गेहूं से भरी बोरियां पायी गईं, जिसके बाद पंचायत और संबंधित पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें |
करोड़ों की लागत से बन रहा 75 मीटर लंबा निर्माणाधीन पुल ढहा, मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन की बोरियों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगी थी, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बोरियों का ढेर उचित मूल्य राशन की दुकान का है।
इस घटना ने उचित मूल्य की दुकानों को राशन की आपूर्ति करने वाली एजेंसियां, खाद्य और आपूर्ति विभाग और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।
यह भी पढ़ें |
Fire Accident: मकान में लगी आग, सरकारी स्कूल के शिक्षक की झुलसकर मौत
मामला सामने आने के बाद पपलाह पंचायत के पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र कुमार ने जांच की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में भोरंज विधायक सुरेश कुमार से शिकायत की जाएगी।
वहीं, हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।