Himachal Pradesh: हमीरपुर के जंगल में उचित मूल्य की दुकानों की राशन वाली बोरियां लावारिस हालत में मिली

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित पपलाह के जंगल में उचित मूल्य की दुकानों के जरिये आपूर्ति की जाने वालीं 24 बोरियां लावारिस हालत में मिलीं। जिससे स्थानीय लोगों ने राशन वितरकों पर गरीबों का राशन बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 February 2023, 2:45 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित पपलाह के जंगल में उचित मूल्य की दुकानों के जरिये आपूर्ति की जाने वालीं 24 बोरियां लावारिस हालत में मिलीं। जिससे स्थानीय लोगों ने राशन वितरकों पर गरीबों का राशन बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल में चावल, दाल और गेहूं से भरी बोरियां पायी गईं, जिसके बाद पंचायत और संबंधित पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन की बोरियों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगी थी, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बोरियों का ढेर उचित मूल्य राशन की दुकान का है।

इस घटना ने उचित मूल्य की दुकानों को राशन की आपूर्ति करने वाली एजेंसियां, खाद्य और आपूर्ति विभाग और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

मामला सामने आने के बाद पपलाह पंचायत के पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र कुमार ने जांच की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में भोरंज विधायक सुरेश कुमार से शिकायत की जाएगी।

वहीं, हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 19 February 2023, 2:45 PM IST

Related News

No related posts found.