Rashtriya Swayamsevak Sangh: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 12 जनवरी से तीन दिन के जींद दौरे पर रहेंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत 12 जनवरी से तीन दिन के जींद दौरे पर रहेंगे जिस दौरान अगले साल संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदेश में प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद (हरियाणा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत 12 जनवरी से तीन दिन के जींद दौरे पर रहेंगे जिस दौरान अगले साल संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रदेश में प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया, “ आगामी 12 से 14 जनवरी तक सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिन जींद में प्रवास करेंगे। इस दौरान भिवानी रोड स्थित गोपाल स्कूल में उनका कार्यक्रम रहेगा।”
यह भी पढ़ें |
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ब्रिटिश शासकों पर बोला हमला, जानिये क्या कहा
उन्होंने बताया, “ संघ की स्थापना 1925 में हुई थी। ऐसे में अगले साल संघ का शताब्दी वर्ष है। इसको लेकर संघ ने कई योजनाएं बनाई हैं जिनमें प्रदेश के 1200 स्थानों पर शाखा चलाने का भी संकल्प लिया गया है।”
उन्होंने कहा, “तीन दिन के प्रवास के दौरान डॉ. मोहन भागवत इन कार्यों की समीक्षा करेंगे।”
यह भी पढ़ें |
Jind : हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा