दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म

डीएन ब्यूरो

मुंबई के जेजे हॉस्पीटल में सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए 13 साल की नबालिग रेप पीड़िता ने एक बेटे को जन्म दिया है। सुप्रीम कार्ट ने इस मामले में पीड़िता का गर्भपात कराने का आदेश दिया था।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: यौन शोषण का शिकार बनी 13 साल की पीड़िता ने आखिरकार एक बच्चे को जन्म दे दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन पहले ही इस नाबालिग पीड़िता का गर्भपात कराने का आदेश दिया था। लेकिन मेडिकल चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने पीड़िता की जान जोखिम में देखते हुए डिलीवरी कराने का निर्णय लिया। 
मुंबई के जे जे अस्पताल में शुक्रवार को पीड़िता ने सिजेरियन के जरिये एक लड़के को जन्म दिया है। बच्चे का वजन 1.8 किलोग्राम है, फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 26 सप्ताह की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की मंजूरी

पढ़िये क्या है पूरा मामला
नाबालिग के प्रेग्नेंट होने की जानकारी उनके घरवालों को तब मिली, जब पेरेंट्स अपनी बेटी के शरीर में हो रहे बदलावों और बढ़ते मोटापे के इलाज के लिए उसे डॉक्टर के पास ले गए। जांच के बाद डॉक्टर ने पीड़िता के पिता को  नाबालिग के 27 हफ्ते की प्रेग्नेंट होने की सूचना दी। इसके बाद पीड़िता ने परिवारवालों को अपने साथ 7 महीने पहले हुए रेप के बारे में बताया तो वो सन्न रह गये।

यह भी पढ़ें: गर्भवती छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय का नया नियम

पिता के बिजनेस पार्टनर ने किया था रेप

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता के बिजनेस पार्टनर ने 7 महीने पहले उसके साथ रेप किया था, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी। इसके बाद पीड़िता के पिता ने इस बात की सूचना 9 अगस्त को पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 










संबंधित समाचार