UP: मथुरा में रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा, कोर्ट ने त्वरित न्याय का उदाहरण किया पेश
उत्तर प्रदेश के मथुरा में अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विपिन कुमार ने त्वरित न्याय देने का उदाहरण पेश करते हुए बलात्कार और फिर पीड़िता की हत्या करने के एक आरोपी को फांसी की सजा का आदेश दिया हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट विपिन कुमार ने त्वरित न्याय देने का उदाहरण पेश करते हुए बलात्कार और फिर पीड़िता की हत्या करने के एक आरोपी को फांसी की सजा का आदेश दिया हैं। कोर्ट ने महज 57 दिन में ही इस मामले पर फैसला दिया और आरोपी को फांसी की सजा सुनाई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: औरैया में बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या, दोषी को मिलेगी फांसी की सजा, जानिये पूरा अपडेट
अभियोजन पक्ष की जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीसी पाक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु ने शुक्रवार को बताया कि 13 अक्टूबर 2022 को अपरान्ह तीन बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सुखदेव नगर निवासी 30 वर्षीय सतीश उसी मोहल्ले की एक दस वर्षीय बालिका को बहला फुसलाकर जैत थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पीएमवी पालीटेक्निक के पास जंगल में ले गया ।
यह भी पढ़ें |
यूपी पुलिस के सिपाही की दरिंदगी, रेप के बाद दलित महिला की हत्या, शव को फांसी पर लटकाया, जानिये आगरा की ये वरादात
वहां पर उसने उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर भाग आया। (वार्ता)