फिल्म ‘पद्मावती’ फिर से फसी मुसीबत में…

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के बीच फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर किसी बात को लेकर अनबन हो गई हैं। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा।

Updated : 18 May 2017, 6:15 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म 'पद्मावती' को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। इस मूवी को डायरेक्ट कर रहे है प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली।

अब इस फिल्म के सेट से बेहद ही बुरी खबर आ रही है। खबरों की माने तो भंसाली और मूवी में लीड किरदार निभा रहे एक्टर रणवीर सिंह के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है। साथ ही ये भी खबर है कि फिल्‍म के एक सीन को लेकर दोनों में अनबन हो गई। और ये बात इतनी बढ़ गई कि रणवीर सेट छोड़कर चले गये और अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ गये। तो वही फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। बाद में गुस्‍सा ठंडा होने के बाद रणवीर वैनिटी वैन से बाहर आए।

संजय लीला भंसाली और  रणवीर सिंह

बता दें कि भंसाली और रणवीर तीसरी बार एकसाथ काम कर रहे हैं और दोनों एकदूसरे के बे‍हद करीबी भी माने जाते हैं।इससे पहले भी ये दोनों फिल्म 'रामलीला' और 'बाजीराव मस्‍तानी' में एकसाथ काम कर चुके हैं। फिल्‍म में रणवीर के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर शाहिद कपूर भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।

Published : 
  • 18 May 2017, 6:15 PM IST

Related News

No related posts found.