रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने दुनिया भर में कमाए 600 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर अभिनीत एक्शन-ड्रामा फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: रणबीर कपूर अभिनीत एक्शन-ड्रामा फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी।
फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आठवें दिन तक की कमाई का आंकड़ा साझा करते हुए बताया कि ‘एनिमल’ ने दुनियाभर में 600.67 करोड़ रुपये कमाए।
यह भी पढ़ें |
Animal OTT Release: 26 जनवरी को OTT पर गूंजेगी एनिमल की दहाड़, जानिए ये अपडेट
कंपनी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “ब्लॉकबस्टर फिल्म की सफलता जारी है।”
सिनेमाघरों में जहां 'एनिमल' शानदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं आलोचकों एवं दर्शकों के एक वर्ग ने फिल्म को स्त्रीद्वेषपूर्ण और हिंसक बताते हुए इसकी आलोचना की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारकेन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से 'ए' प्रमाणपत्र हासिल करने वाली फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें |
Animal: बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की
भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स 'एनिमल' के निर्माता हैं।