Ranbir-Alia Wedding: आलिया के हाथों में रणबीर के नाम की मेहंदी, देखिये बहन की शादी को लेकर पूजा भट्ट का ये खास अंदाज

बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का शोर चारों ओर गूंज रहा है। ऐसे में इसी बीच एक्ट्रेस की बहन पूजा भट्ट ने आलिया की मेहंदी से जुड़ा एक खास इशारा दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2022, 7:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी में अब कुछ ही दिन बचे है। दोनों स्टार्स के शादी की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई है। ऐसे में इसी बीच एक्ट्रेस की बहन पूजा भट्ट ने आलिया की मेंहदी से जुड़ा एक खास इशारा दिया है। 

आलिया के पिता महेश भट्ट और सौतेली बहन पूजा भट्ट को रणबीर कपूर के बांद्रा स्थित आवास वास्तु के बाहर देखा गया, जहां बुधवार को आलिया और रणबीर की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हुई थी।

पिता और बेटी जोड़ी एक साथ कार में बैठी दिखाई दी। जहां मीडियाकर्मी को देख पूजा भट्ट ने अपना हाथ हिलाया। जिसमें मेहंदी से फूल का डिज़ाइन बना हुआ है। ऐसे में फैंस मानना है कि आलिया के हाथों पर रणबीर के नाम की मेहंदी सज गई है।   

बता दें कि इससे पहले रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा कपूर, बुआ रीमा जैन, चचेरी बहन नताशा नंदा, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और अरमान जैन को भी रणबीर के घर के बाहर देखा गया था। इनके अलावा 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक और निर्माता अयान मुखर्जी और करण जौहर भी रणबीर के बांद्रा स्थित आवास पर प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए पहुंचे।