Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव ने रामपुर में निकाली साइकिल रैली, भीड़ से गदगद पूर्व सीएम ने कहा- लखनऊ की अहंकारी सत्ता पलटेगी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को रामपुर में साइकिल रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव ने रामपुर में निकाली साइकिल रैली, भीड़ से गदगद पूर्व सीएम ने कहा- लखनऊ की अहंकारी सत्ता पलटेगी

रामपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मिशन 2022 के तहत रामपुर में साइकिल रैली निकाली। अखिलेश की साइकिल रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में यूपी की अहंकारी सत्ता जरूर पलटेगी।

यह भी पढें: Twitter Trending: मुरादाबाद मामले के बाद अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा वापस देने की मांग ने पकड़ा जोर

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद प्रकरण पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहली प्रतिक्रिया आयी सामने

शुक्रवार को यूपी में मिशन 2022 की आगाज करते हुए दोपहर डेढ़ बजे रामपुर पहुंचे अखिलेश ने आजम खान के आवास पर जाकर उनकी पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी को बदलने की बात करने वाले योगी पहले खुद को बदलें। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए डायल 100 नंबर चालू किया था, जो न्यूयार्क से बेहतर व्यवस्था थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने उसे बदलकर 112 कर दिया। यूपी में समाजवादियों की गाड़ी, वही टायर, वही इंतजाम है। ये सरकार इसे बदलाव कह रही है, ये कैसा बदलाव किया। 

सीएम योगी के लाल टोपी पर की गई टिप्पणी पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लाल टोपी वाले हैं, असल में वही लोकतंत्र को बचाने वाले हैं। योगी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जो बिना बालों वाले हैं, वह लोकतंत्र को खत्म करने वाले हैं। यदि मुख्यमंत्री लाल टोपी लगा लें तो ज्यादा खूबसूरत दिखेंगे। यह भी कहा कि हमने कभी ये नहीं कहा कि काली टोपी वाले, काले दिल वाले हैं। 

Exit mobile version