रमेश बिधूड़ी नेजे पी नड्डा से की मुलाकात , संसद में अपशब्द कहने पर मिला था नोटिस,दानिश अली मामले में होगा क्या एक्शन

डीएन ब्यूरो

लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जे.पी.नड्डा से मिले रमेश बिधूड़ी
जे.पी.नड्डा से मिले रमेश बिधूड़ी


नयी दिल्ली: लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश बिधूड़ी ने सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिधूड़ी ने नड्डा से भाजपा मुख्यालय में मुलाकात की। इससे कुछ दिन पहले उनकी टिप्पणी के लिए पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

बैठक में क्या चर्चा हुई, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कई विपक्षी दलों की इस मांग के बीच कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करें, भाजपा के कई सांसदों ने भी उन्हें पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि अली ने बिधूड़ी को ‘उकसाया’। भाजपा नेताओं ने बसपा सांसद के बयानों की जांच की भी मांग की है।










संबंधित समाचार