Ram Temple: अयोध्या जा रही विशेष ट्रेन ‘आस्था’ को गोवा से हरी झंडी दिखायी गयी

करीब 2,000 तीर्थयात्रियों को उत्तर प्रदेश के अयोध्या लेकर जा रही एक विशेष ट्रेन ‘‘आस्था’’ को गोवा से हरी झंडी दिखायी गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2024, 12:49 PM IST
google-preferred

पणजी:  करीब 2,000 तीर्थयात्रियों को उत्तर प्रदेश के अयोध्या लेकर जा रही एक विशेष ट्रेन ‘‘आस्था’’ को गोवा से हरी झंडी दिखायी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर गोवा जिले में थिविम रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम आयोजित इस समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े और अन्य विधायक मौजूद थे।

सावंत ने कहा कि वह राज्य के सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ 15 फरवरी को अयोध्या जाएंगे।

उन्होंने कहा कि गोवा के लोग इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं।

राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जा रहे हैं।

भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए ‘‘आस्था स्पेशल’’ ट्रेन चलाने की घोषणा की थी।

 

Published : 
  • 13 February 2024, 12:49 PM IST

Advertisement
Advertisement