Ram Navami 2021: रामनवमी आज, कोरोना काल में इस तरह घर पर ही करें हवन-पूजा

डीएन ब्यूरो

आज चैत्र नवरात्रि का नौंवा दिन है। आज ही रामनवमी मनाई जा रही है। जानें कोरोना काल में किस तरह घर पर ही रह कर करें पूजा और हवन। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः रामनवमी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मदिवस के तौर पर मनाई जाती है। श्री राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे। हिन्दू कैंलेडर अनुसार हर साल ये पर्व चैत्र मास की नवमी तिथि को मनाया जाता है। जानिए पूजा का शूभ मुहूर्त और पूजा विधि।

राम नवमी का शुभ मुहूर्त:

नवमी तिथि आरम्भ: 21 अप्रैल 2021, बुधवार रात 12 बजकर 43 मिनट से

नवमी तिथि समाप्त: 22 अप्रैल 2021, गुरुवार रात 12 बजकर 35 मिनट तक

राम नवमी शुभ मुहूर्त: 11 बजकर 02 मिनट से 13 बजकर 38 मिनट तक

कुल अवधि: 02 घंटे 36 मिनट तक

राम नवमी का सबसे शुभ मुहूर्त: 12 बजकर 20 मिनट से


राम नवमी हवन विधि
घर पर ही हवन कुंड का निर्माण कर लें। फिर सभी देवताओं का आवाहन करें। हवन कुंड में आम की लकड़ी डालकर कपूर से अग्नि प्रज्जवलित करें। इसके बाद हवन कुंड में सभी देवी- देवताओं के नाम की आहुति डाले। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हवनकुंड में कम से कम 108 बार आहुति देनी चाहिए। हवन समाप्त होने के बाद भगवान राम और माता सीता की आरती करें और भोग लगाएं। इस दिन कन्या पूजन करने की भी परंपरा है जिसे हवन समाप्त करने के बाद किया जाता है।










संबंधित समाचार