Ram Mandir: महिलाओं को मुफ्त मिलेगी भगवान की तस्वीर वाली चूड़ियां, तैयारी में जुटे फिरोजाबाद के कारीगर

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यूं तो कई तरह से लोग अपनी सहभागिता कर रहे हैं, लेकिन फिरोजाबाद के चूड़ी व्यापारियों ने समारोह में आने वाली महिलाओं को राम, सीता एवं हनुमान की चित्र वाली चूड़ियां निशुल्क भेंट करने का संकल्प लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महिलाओं को मुफ्त मिलेगी भगवान की तस्वीर वाली चूड़ियां
महिलाओं को मुफ्त मिलेगी भगवान की तस्वीर वाली चूड़ियां


फिरोजाबाद: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यूं तो कई तरह से लोग अपनी सहभागिता कर रहे हैं, लेकिन फिरोजाबाद के चूड़ी व्यापारियों ने समारोह में आने वाली महिलाओं को राम, सीता एवं हनुमान की चित्र वाली चूड़ियां निशुल्क भेंट करने का संकल्प लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिरोजाबाद के चूड़ी निर्माता आनन्द अग्रवाल एवं उनके पुत्र निशांक अग्रवाल ने चूड़ी एवं कंगनों के ऊपर प्रभु श्री राम, माता सीता एवं मारुति नंदन हनुमान के चित्रों की आकृतियां उकेर कर उन्हें मनमोहक रूप में तैयार किया है।

व्यापारी आनन्द अग्रवाल ने  बताया कि विभिन्न रंगों में आकर्षक डिजाइनों के बीच इन चित्रों के लगभग 10,000 पैक तैयार किया जा रहे हैं जो 22 एवं 23 जनवरी को राम जन्मभूमि समारोह स्थल पर पर स्टॉल लगाकर वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समारोह में आने वाली महिलाओं में इनका वितरण निशुल्क किया जाएगा।

अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए समारोह समिति से भी अनुमति ले ली गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर आंदोलन के दौरान खुद कारसेवक के रूप में उन्होंने न केवल सहभागिता की थी अपितु इस दौरान वह दो दिन पुलिस हिरासत में भी रहे थे।

उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद में इन चूड़ी एवं कंगनों का निर्माण हिंदू एवं मुस्लिम कारीगरों द्वारा पूरी लगन के साथ किया गया है। उनका कहना था कि आधे से अधिक माल की पैकिंग हो चुकी है और जल्दी पूरा 10000 पैक तैयार कर लिये जाएंगे।

आनंद अग्रवाल ने कहा कि चूड़ी की इन डिब्बियों को एक दर्जन चूड़ी के साथ तैयार किया गया है क्योंकि वह यह पुनीत कार्य कर अपनी एवं फिरोजाबाद की सहभागिता करना चाहते हैं।

चूड़ी व्यापारी अग्रवाल की इस पहल से प्रेरणा लेकर नगर के प्रमुख चूड़ी बाजार गली बौहरान में कुछ अन्य दुकानदार भी इसको तैयार कर सुहागिनों की कलाई तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं। इस कार्य में जयशंकर बैंगिल स्टोर, देवेंद्र बैंगिल स्टोर, नैना कंगन स्टोर प्रभु श्री राम, माता सीता एवं मारुति नंदन हनुमान के चित्रों के साथ कंगन एवं चूड़ी के निर्माण में जुटे हुए हैं। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जैन मंदिर चौराहे पर भी ज्योति बैंगिल स्टोर स्टोर एवं आदित्य बैंगिल स्टोर पर भी इन चूड़ियों का निर्माण किया जा रहा है।

इन चूड़ी निर्माताओं ने कहा कि प्रभु श्री राम की कृपा से यह कार्य हो रहा है और अयोध्या में श्रद्धालुओं तक पहुंचाकर उन्हें खुशी मिलेगी।










संबंधित समाचार