अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य समारोह विधि विधान से संपन हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस भव्य और नव्य मंदिर की छवि देखकर लोग अभिभूत हो रहे हैं। इस खास मौके पर रामनगरी राम रंग में डूबी रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भये प्रकट कृपाला
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच प्रभु राम के विग्रह के जब सार्वजनिक दर्शन हुए तो हर कोई भाव विभोर हो उठा। भगवान की पहली छवि ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
राम भक्तों पर पुष्पवर्षा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए अतिथियों पर राम मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
पीएम नरेंद्र मोदी रहे मुख्य भूमिका में
प्रधानमंत्री मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान रहे। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं।
बड़ी संख्या में पहुंचे महान साधु - संत
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिती दर्ज कराकर साधु संत इस अलोकिक क्षण के साक्षी बनें।
फिल्मी हस्तियां की उमड़ी भीड़
फिल्म जगत की जानीमानी हस्तियों ने इस पुण्य समारोह में भाग लिया जिसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चनआयुष्मान खुराना, विकी कौशल, रणबीर कपूर समेत कई दिग्गज अभिनेता शामिल थे।भगवान राम की पहली झलक पाकर मंत्रमुग्ध हुए।
साधु संतों की मौजूदगी
संस्कृति से जुड़ी महान साधु संतों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज कराकर पूरे देश को राममय कर दिया । साध्वी ऋतंभरा ,उमा भारती ,रामदेव समेत कई तमाम बडे़ साधु संत उपस्थित थे।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें