Raksha Bandhan: महिलाओं ने पेड़-पौधों को राखी बांधकर लिया रक्षा का संकल्प, युवाओं को दिया ये संदेश

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन पर बृहस्पतिवार को शाहजहांपुर में महिलाओं ने पेड़ों को भाई मानकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु होने की कामना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2023, 6:40 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन पर बृहस्पतिवार को शाहजहांपुर में महिलाओं ने पेड़ों को भाई मानकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

शहर के एक स्वयंसेवी संगठन 'वीआईपी ग्रुप' की महिलाओं ने लगभग आधा दर्जन स्थानों पर छोटे पेड़ों को राखी बांधी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संगठन की अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर उनके संगठन की कार्यकर्ताओं ने पेड़ों को भी रक्षा सूत्र बांधा तथा उनका तिलक करके उनके लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ी अनेक महिलाओं ने हनुमत धाम समेत आधा दर्जन स्थानों पर छोटे पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा है तथा उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ली है।

यह संगठन अब तक शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच हजार औषधीय तथा अन्य पेड़ को लगा चुका है।

No related posts found.