हिंदी
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रकाल का साया मंडरा रहा है। इसलिए इस बार सिर्फ दो घंटे ही राखी बाधने का शुभ मुहूर्त है।
नई दिल्ली: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 7 अगस्त यानि सोमवार को पड़ रहा है। प्रत्येक वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है़। इस साल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व सावन के आखिरी सोमवार को है। इस बार 7 अगस्त को राखी बाधने का शुभ मुहूर्त केवल 11.07 बजे से बाद दोपहर 1.50 बजे तक है।
ज्योतिष का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रकाल का साया मंडरा रहा है। भद्रकाल के दौरान बहन, भाई को राखी नहीं बांधती है क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है। रक्षाबंधन के दिन ही चंद्रग्रहण लग रहा है। इसलिए इस बार सिर्फ दो घंटे ही राखी बाधने का शुभ मुहूर्त है।
ज्योतिष ने बताया कि 7 अगस्त को राखी बाधने का शुभ मुहूर्त 11.07 बजे से बाद दोपहर 1.50 बजे तक है। इस समय के बीच राखी बांधना शुभ रहेगा। इसी दिन चंद्र ग्रहण भी होगा जो रात्रि 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा। चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक लग जाएगा। इससे पहले भद्रा का प्रभाव रहेगा। ज्योतिष के अनुसार भद्रा योग और सूतक में राखी नहीं बांधनी चाहिए। चंद्र ग्रहण के प्रभाव के चलते मंदिरों के दरवाजे बंद रहेंगे।
No related posts found.
No related posts found.