रायबरेली में विश्व हिंदू परिषद की कार्यकारिणी में बदलाव, जानिये कौन बना नया जिलाध्यक्ष

रायबरेली जनपद में विश्व हिंदू परिषद ने रायबरेली में जिला संगठन में परिवर्तन करते हुए नये जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 6:17 PM IST

रायबरेली: विश्व हिंदू परिषद ने रायबरेली में जिला संगठन में परिवर्तन करते हुए नये जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। राकेश तिवारी एडवोकेट को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीतापुर में हुई बैठक में प्रदेश कमेटी के द्वारा रायबरेली में राकेश तिवारी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष ने हिंदुओं के बीच समरसता गौ रक्षा जैसे मुद्दे पर काम करने की बात कही है। राकेश तिवारी विश्व हिंदू परिषद के पुराने नेता हैं। गौ रक्षा के क्षेत्र में उन्होंने काफी काम किया है।

इसके साथ ही धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ भी वह हमेशा मोर्चा खोल कर रखते थे। 

राकेश तिवारी के अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व अध्यक्ष विवेक सिंह ने उन्हें बधाई दी है और बताया है कि राकेश तिवारी के अध्यक्ष बनने के बाद संगठन में और मजबूती आएगी l

Published : 
  • 24 March 2025, 6:17 PM IST