लोकसभा चुनाव 2019: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से दाखिल किया नामांकन..
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। राजनाथ ने नामांकन करने से पहले लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। राजनाथ ने नामांकन करने से पहले लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की और रोड शो किय़ा।
Lucknow: Visuals from Union Minister & BJP leader Rajnath Singh's road show ahead of filing nomination from Lucknow parliamentary seat pic.twitter.com/US2D3uccfS
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2019
इस रोड शो में राजनाथ सिंह के साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। राजनाथ के नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद नहीं थे क्योंकि चुनाव आयोग ने अचार सहिंता के उल्लंघन के बाद उनपर 72 घंटों तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: यूपी की 8 लोकसभा सीटों समेत 12 राज्यों की 88 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू
लखनऊ में जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने जा रहा हूँ https://t.co/a4bOuNVOQJ
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 16, 2019
लखनऊ सीट पर बीजेपी का करीब दो दशकों से कब्ज़ा है। इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है। साल 2014 में राजनाथ सिंह इस सीट से भारी मतों से विजयी हुए थे। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का अंतिम दिन 18 अप्रैल है।