राजीव धर एनआईआईएफ के अंतरिम सीईओ नियुक्त

सरकार के समर्थन वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों के लिये निवेश मंच राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के निदेशक मंडल ने राजीव धर को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 May 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: सरकार के समर्थन वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों के लिये निवेश मंच राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के निदेशक मंडल ने राजीव धर को अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

एनआईआईएफ ने डाइनामाइट न्यूज़ को एक बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति 11 मई से प्रभाव में आ गयी है।

सुजॉय बोस के एनआईआईएफ के प्रबंध निदेशक और सीईओ की जिम्मेदारी से मुक्त किये जाने के आग्रह के बाद यह नियुक्ति हुई है।

कार्यकारी निदेशक मुख्य परिचालन अधिकारी रहे धर एनआईआईएफ से 2017 से जुड़े हैं।

सरकार ने दिसंबर, 2016 में व्यावसायिक रूप से व्यावहारिक नई, पुरानी और अटकी परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए 40,000 करोड़ रुपये के साथ एनआईआईएफ की स्थापना की थी। इसकी संकल्पना प्रमुख कोष के रूप में की गयी है।

Published :