Rajasthan: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कानून व्यवस्था पर कसा तंज, यही है जंगलराज
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार कानून-व्यवस्था सहित सभी मोर्चों पर विफल रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सरकार कानून-व्यवस्था सहित सभी मोर्चों पर विफल रही है।
उन्होंने सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का भाजपा पर हमला, राजस्थान को बदनाम करने की कोशिश कर रही भाजपा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शेखावत ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान भीलवाड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने लोगों से किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए, खासकर महिला सुरक्षा, किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी से जुड़े वादे पूरे नहीं किए गए।’’
उन्होंने दावा किया कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा लोगों में जागरूकता पैदा करेगी और इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन करेगी।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
सतीश पूनिया ने राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की भी मांग की।