राजस्थान: वाहनों के बीच टक्कर के बाद आग लगने से दो चालकों की झुलसकर मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर के बाद आग लगने से दोनों वाहनों के चालक जिंदा जल गये। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार को ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर के बाद आग लगने से दोनों वाहनों के चालक जिंदा जल गये। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा बाड़मेर-बीकानेर राजमार्ग पर सिणधरी इलाके में हुआ। इसमें ट्रक का क्लीनर झुलस गया।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: सड़क हादसे में एक चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत
अधिकारियों के अनुसार गुजरात से पानीपत तेल ले जा रहा टैंकर बालोतरा से गुड़ामालानी की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर के कुछ देर बाद ही वाहनों में आग लग गई। ट्रक व टैंकर के चालक वाहनों में फंसकर जिंदा जल गए।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान ओम सिंह (ट्रक चालक) और राकेश मीणा (टैंकर चालक) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक क्लीनर देवी सिंह गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल सहित चार की मौत