Rajasthan : सीकर में दो कारों की भिडंत, छह लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को दो कारों की भिडंत में छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 January 2024, 8:32 PM IST
google-preferred

जयपुर:  राजस्थान में सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम को दो कारों की भिडंत में छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपनिरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही एक कार डिवाइडर पार करके सड़क की दूसरी तरफ एक अन्य कार से भिड गई जिससे छह लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पहचान और पोस्टमार्टम के लिये लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी व्यक्ति (हताहत) की पहचान नहीं हुई है तथा पुलिस मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Published : 
  • 14 January 2024, 8:32 PM IST

Related News

No related posts found.