Rajasthan: महिला की हत्या कर उसे पत्थर के नीचे दबाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के चित्रकूट थाने के पुलिस दल ने बृहस्पतिवार को एक महिला की हत्या कर उसे नाहरगढ़ की पहाड़ियों में पत्थर के नीचे दबाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 September 2023, 5:43 PM IST
google-preferred

जयपुर: जयपुर के चित्रकूट थाने के पुलिस दल ने बृहस्पतिवार को एक महिला की हत्या कर उसे नाहरगढ़ की पहाड़ियों में पत्थर के नीचे दबाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि बुधवार को जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) के सर्किल इंस्पेक्टर गणेश कुमार सैनी की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी स्वप्न मंडल और सुमन विश्वास को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य मिटाना), 370 (लड़कियों के साथ दुराचार करने) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की निशानदेही पर महिला की हत्या करके नाहरगढ़ की पहाड़ियों में पत्थर के नीचे दबे शव को बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि नेपाल निवासी लक्ष्मी (30) देहव्यापार के काम में लिप्त आरोपी स्वपन मंडल के संपर्क में नवंबर 2022 में आयी थी।

आरोपी ने अप्रैल माह में उसकी हत्या कर लाश को एक बैग में डालकर नाहरगढ़ की पहाड़ियों में पत्थर के नीचे दबा दिया था।

उन्होंने बताया कि मृतका के अवशेष की डीएनए जांच कराई जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 14 September 2023, 5:43 PM IST

Related News

No related posts found.