राजस्थान: 23 आरएएस अधिकारियों के तबादले
राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 23 अधिकारियों के तबादले किए हैं और इन अधिकारियों से तत्काल नया पदभार ग्रहण करने को कहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 23 अधिकारियों के तबादले किए हैं और इन अधिकारियों से तत्काल नया पदभार ग्रहण करने को कहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।
यह भी पढ़ें |
हरियाणा सरकार: 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये
इस आदेश के तहत आरएएस राम नारायण बड़गुर्जर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर से राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पद पर, अलका मीणा को राजस्थान राज्य खाद्य व नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक पद से गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त पद पर तथा आरएएस रामरतन सौंकरिया को पंजीयन व मुद्रांक उपमहानिरीक्षक पद से भू प्रबंध अधिकारी सीकर पद पर स्थानांतरित किया गया है।
जिन आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें नितेंद्रपाल सिंह,सुभाष चंद शर्मा व डॉ नरेंद्र चौधरी का भी नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: राजस्थान 27 आरएएस अधिकारियों के तबादले