राजस्‍थान: तीन क‍िलोग्राम अफीम बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजस्‍थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने शनिवार को तीन किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद होने के बाद इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मध्यबप्रदेश के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

तीन आरोपी गिरफ्तार (फ़ाइल)
तीन आरोपी गिरफ्तार (फ़ाइल)


जयपुर: राजस्‍थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने शनिवार को तीन किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद होने के बाद इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मध्यबप्रदेश के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एक बयान में बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जलिया चेकपोस्ट पर नाकाबंदी की गई थी। उन्होंने बताया कि नाकेबंदी के दौरान एक कार को रुकवा कर जांच पड़ताल की गई तो उसमें 3 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम मिली।

बयान के अनुसार, पुलिस टीम ने अफीम व कार को जब्‍त कर कार चालक मध्य प्रदेश के नीमच जिले के थाना कुकडेश्वर निवासी प्रभु लाल डागी (38) तथा दो अन्य लोगों सत्यनारायण गुर्जर (39) व रामनारायण डागी (45) को गिरफ्तार कर लिया।

बयान के मुताबिक, तीनों के खिलाफ कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार