राजस्थान में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार: 13 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्रियों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

राजस्थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल का विस्‍तार हो गया है। राज्यपाल कल्याण सिंह ने 13 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई। डाइनााइट न्यूज की रिपोर्ट में पढ़ें किस-किस ने ली शपथ..

Updated : 24 December 2018, 1:46 PM IST
google-preferred

जयपुर:  राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने तेरह कैबिनेट तथा दस राज्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। राजभवन में आज यहां आयोजित एक सादे समारोह में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में डॉ बी डी कल्ला , शांति धारीवाल , परसादी लाल मीणा, रमेश मीना, प्रताप सिंह खाचरियावास, विश्वेन्द्र सिंह, रघुशर्मा , लालचंद कटारिया , हरीश चौधरी, उदयलाल आंचना , प्रमोद जैन भाया , मास्टर भंवलाल मेघवाल तथा सालेह मोहम्मद शामिल है।

राज्य मंत्री की शपथ लेने वालों में गोविन्द सिंह डोटासरा , ममता भूपेश, अर्जुन बामनिया ,भंवर सिंह भाटी, सुखराम विश्नोई ,अशोक चांदना, टीकाराम जूली, भजन लाल जाटव, राजेन्द्र यादव तथा सुभाष गर्ग शामिल है। श्री गर्ग गठबंधन दल राष्ट्रीय लोकदल के टिकट से भरतपुर से विधायक चुने गये है।

कांग्रेस की सरकार बनते ही अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री तथा सचिन पायलट ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली थी मंत्रिमंडल में एक महिला तथा एक मुस्लिम शामिल है। इनमें 18 मंत्री ऐसे है जो पहली बार इस पद पर पहुंच पाये है। सबसे ज्यादा तीन- तीन मंत्री जयपुर और भरतपुर ,दौसा और बीकानेर से दो-दो तथा अलवर, चुरू, चित्तोडगढ, जालौर, बूंदी, अजमेर, कोटा, बाडमेर, करौली, जैसलमेर, सीकर, बांसवाडा एवं बारां से एक-एक मंत्री लिये गये है।

जातीय आधार पर सबसे ज्यादा जाट एवं अनुसूचित जाति के चार-चार, वैश्य, अनुसूचित जाति जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के तीन-तीन मंत्री बनाये गये है। इसके अलावा ब्रह्मण एवं राजपूत समाज के दो-दो मंत्री तथा गूर्जर एवं मुस्लिम समुदाय के एक -एक मंत्री शामिल है।

शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Published : 
  • 24 December 2018, 1:46 PM IST

Related News

No related posts found.