Rajasthan: सड़क दुर्घटना में स्कूल के प्रधानाचार्य और छात्रा की मौत,20 अन्य घायल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक बस के खड़े डंपर से टकरा जाने से एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और एक छात्रा की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बस के खड़े डंपर से टक्कर
बस के खड़े डंपर से टक्कर


जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में  एक बस के खड़े डंपर से टकरा जाने से एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और एक छात्रा की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सेहलऊ गांव के पास बस डंपर से टकरा गई, जिससे सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य मोहम्मद इब्राहिम (50) और 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident: बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत, मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत, तीन घायल

उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब ये लोग जालोर में आयोजित एक संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद बाड़मेर के डेटाणी लौट रहे थे।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल डेटाणी का दल प्रतियोगिता में भाग लेने जालोर के रानीवाड़ा गया था। छात्रों के साथ प्रधानाचार्य और तीन शिक्षक भी थे।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: दौसा में भीषण हादसा, रेलवे ओवरब्रिज से गिरी बस, चार की मौत, 27 घायल

अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लड़कियों को जोधपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य घायलों का इलाज बाड़मेर में किया जा रहा है।










संबंधित समाचार