Rajasthan: करौली में जिंदा जलाकर मारे गये पुजारी का दाह संस्कार करने से इंकार, परिजनों ने की ये मांग

राजस्थान के करौली में पेट्रोल छिड़कने के बाद जलाकर मारे गए पुजारी के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये आखिर क्या है पुजारी के परिजनों की मांग

Updated : 10 October 2020, 12:11 PM IST
google-preferred

जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान के करौली में मंदिर की जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर पेट्रोल छिड़ककर जलाकर मार दिए गए पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। कल अस्पताल में दम तोड़ने वाले 50 वर्षीय पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक वे पुजारी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

करौली पुलिस और प्रशासन द्वारा पुजारी के परिजनों से अंतिम संस्कार किए जाने का अनुरोध किया जा रहा है। लेकिन पुजारी के परिजन खबर लिखे जाने तक अपनी मांगों पर अडिग हैं। करौली के एसडीएम ओम प्रकाश मीणा ने कहा कि पुजारी बाबूलाल वैष्णव के परिजनों ने अपनी कुछ मांग रखी है। सीनियर अफसरों बातचीत के बाद इस बारे में आगे का निर्णय लिया जायेगा।

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुजारी के रिश्तेदार ललित का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं करती, हम दाह संस्कार नहीं करेंगे। पुजारी के परिवार ने 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग की है।
इस बीच स्थानयी प्रशासन पुजारी के परिजनों से अंतिम संस्कार करने का निवेदन करने में जुटा है। प्रशासन का कहना है कि शव को रखे हुए आज दूसरा दिन हो गया है। ऐसे में पुजारी का अंतिम संस्कार समय रहते करना जरूरी है। 

गौरतलब है कि मंदिर की जमीन पर कब्जे का विरोध करने पर गुरूवार को एक भू माफिया समेत आधा दर्जन दबंगों ने पुजारी को जिन्दा जला दिया था। पुजारी को इस घटना के बाद जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ शुक्रवार सुबह पुजारी की मौत हो गई। 

पुजारी की मौत के बाद उनके परिजनों ने घटना के विरोध में अस्पताल के बाहर भी धरना दिया था। बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने इस हत्याकांड की घोर निंदा की है। जनता में भी इस घटना को लेकर भारी गुस्सा है। पुलिस के मुताबिक घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

Published : 
  • 10 October 2020, 12:11 PM IST

Related News

No related posts found.