Rajasthan: चित्तौड़गढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सांवलिया सेठ मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2023, 2:56 PM IST
google-preferred

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी थे जो चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी आरती में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में मौजूद पुजारियों का अभिवादन भी किया।

मोदी ने बाद में 7000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री का बाद में चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

No related posts found.