Rajasthan: पायलट ने किया दावा , ‘इंडिया’ गठबंधन से घबराई है सत्तारूढ़ भाजपा

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से घबरा जाने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह (विपक्षी) गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2024, 7:37 PM IST
google-preferred

जयपुर: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन से घबरा जाने का दावा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि आगामी लोकसभा चुनाव में यह (विपक्षी) गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पायलट ने दौसा में मीडिया से कहा,‘‘इंडिया गठबंधन बहुत बेहतर स्थिति में है तथा सत्तासीन राजग...भाजपा इस बात से घबराया हुई है कि अगर विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो चुनौती खड़ी होगी।’’

कांग्रेस नेता के अनुसार उन्हें पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा ।

उन्होंने कहा,‘‘ बहुत जल्द हमारे बीच सीट का बंटवारा होगा और हम लोग चुनाव अभियान में जुट जायेंगे।’’

राजस्थान की करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर पायलट ने कहा कि यह सत्तारूढ़ भाजपा के लिए एक झटका भी है और जनता ने इस सरकार को सावधान करने का मन बना लिया।

उन्होंने कहा ,‘‘ राहुल गांधी मणिपुर से 14 जनवरी से ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ शुरू कर रहे है। इस यात्रा से हम सब लोगों को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। देशभर के कांग्रेस जनों और आमजन को जुडने का मौका मिलेगा।’’

No related posts found.