राजस्थान : स्कूल में निर्माणाधीन कमरे की छत गिरने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

राजस्थान में बारां जिले के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार सुबह मरम्मत कार्य के दौरान कमरे की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 September 2023, 5:39 PM IST
google-preferred

कोटा (राजस्थान): राजस्थान में बारां जिले के एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार सुबह मरम्मत कार्य के दौरान कमरे की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के मुताबिक मृतक मजदूर की पहचान बारां जिले के सीसवाली कस्बे के रहने वाले पप्पूलाल कुम्हार (55) के रूप में हुई है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह चार मजदूर सीसवाली शहर के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के क्षतिग्रस्त कमरे की छत की मरम्मत में लगे हुए थे।

पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे मरम्मत कार्य के दौरान पत्थर की स्लैब वाली छत गिर गई, जिससे पप्पूलाल की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस मौके पर पहुंची और जीसीबी मशीन की मदद से चारों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। बचाव अभियान के दौरान वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि चिकित्सकों ने पप्पूलाल को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को गंभीर हालत के कारण कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया, जिसकी पहचान गोरधनलाल (55) के रूप में हुई है।

पुलिसकर्मी ने बताया कि मामूली रूप से घायल दो अन्य मजदूरों का सीसवाली अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है और इस सिलसिले में मामला अब तक दर्ज नहीं किया गया है।

 

Published : 
  • 16 September 2023, 5:39 PM IST

Related News

No related posts found.