राजस्थान: युवक की पीट पीट कर हत्या मामले में एक आरोपी हिरासत में

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भिवाड़ी में मामूली विवाद के बाद एक युवक को लाठियों से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। इस बाबत पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को हिरासत में लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हत्या मामले में एक आरोपी हिरासत में
हत्या मामले में एक आरोपी हिरासत में


जयपुर:  राजस्थान के भिवाड़ी में मामूली विवाद के बाद एक युवक को लाठियों से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। इस बाबत पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को हिरासत में लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भिवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बुधवार को बताया कि फूलबाग इलाके के घटाल में मंगलवार को मामूली विवाद के बाद एक कार में सवार कुछ युवकों ने अफसर अली (24) के साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों में शामिल आशीष ने अफसर अली पर लाठियों से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया

सैनी ने दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि बिहार निवासी अफसर अली और उसका साथी तोहिबुल मंगलवार को खाना खाने जा रहे थे तभी सड़क पर उनकी कार सवार तीन युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद तीनों ने अफसर अली के साथ मारपीट की और बाद में आशीष ने उस पर लाठियों से हमला कर दिया और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल अली को उसके साथी ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सैनी ने बताया कि बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

उन्होंने बताया कि इस संबंध में कार के नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर एक आरोपी आशीष को हिरासत में ले लिया गया है।

सैनी ने बताया कि कार सवार तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा मंशा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार