Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस छापेमारी के दौरान नवजात की मौत

राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस छापेमारी के दौरान कथित तौर पर एक महीने के शिशु की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 March 2025, 12:26 PM IST
google-preferred

अलवर: राजस्थान के अलवर में पुलिस छापेमारी के दौरान कथित तौर पर एक महीने के शिशु की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिवार ने घटना के संबंध में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए शनिवार को नौगांवा थाना क्षेत्र में एक घर में गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ,उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने अपनी मां के बगल में खाट पर सो रही बच्ची अलिस्बा को कुचल दिया और शिशु की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि परिवार का आरोप है कि जब बच्ची की मां ने आपत्ति जताई तो पुलिस ने कथित तौर पर उसे घर से बाहर धकेल दिया।

परिवार ने यह भी दावा किया कि छापेमारी के दौरान कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।

नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर रविवार को अलवर पुलिस अधीक्षक के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 3 March 2025, 12:26 PM IST