राजस्थान: नीट परीक्षार्थी की बहुमंजिला इमारत से गिरने से मौत, पुलिस ने आत्महत्या की आशंका व्यक्त की

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे कर्नाटक के 22 वर्षीय एक परीक्षार्थी की एक बहुमंजिला इमारत की दसवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।

आत्महत्या (फाइल)
आत्महत्या (फाइल)


कोटा: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे कर्नाटक के 22 वर्षीय एक परीक्षार्थी की एक बहुमंजिला इमारत की दसवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।

विज्ञान नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर देवेश भारद्वाज ने बताया कि मोहम्मद नासिद की सोमवार रात करीब 11 बजे मौत हो गई। भारद्वाज ने बताया कि शव को एमबीएस अस्पताल के शवगृह में रखा गया है और उसके माता-पिता के बेंगलुरु से आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि नासिद रविवार को जयपुर में नीट-यूजी, 2023 की परीक्षा दी थी और अगले दिन वह कोटा लौट आया। वह पिछले एक साल से कोटा के एक कोचिंग संस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। नासिद कर्नाटक का रहने वाला था।

भारद्वाज ने बताया कि नासिद बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में अपने कुछ दोस्तों के साथ रहता था। घटना के वक्त उसके फ्लैट में कोई साथी मौजूद नहीं था।

नासिद के कमरे में उसके साथ रहने वाले सुजीत ने दावा किया कि उसने सीसीटीवी फुटेज देखा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि नासिद गुस्से में कमरे से बाहर निकल रहा है और खुदकुशी करने के लिए रेलिंग से कूद गया।

सुजीत ने बताया कि घटना के समय वह अन्य दोस्तों के साथ बाल कटवाने गया था। नासिद ने उन्हें बताया कि उसके सिर में दर्द है और वह वापस आ गया।

सुजीत ने यह भी बताया कि नासिद शायद नीट परीक्षा में अपने प्रदर्शन से दुखी था। उसने कहा कि प्रवेश परीक्षा में यह उसका पहला प्रयास नहीं था।

इस साल कोटा में किसी कोचिंग छात्र द्वारा संदिग्ध आत्महत्या की यह छठी घटना है, जबकि 2022 में यह आंकड़ा कम से कम 15 था।

 










संबंधित समाचार