जयपुर में हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू, 1 सिपाही की मौत, 10 घायल

डीएन ब्यूरो

जयपुर में एक कांस्टेबल द्वारा दंपति को पीटने पर हिंसक प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालात को काबू में करने के लिए शहर के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है।

शहर में कर्फ्यू  का दृश्य
शहर में कर्फ्यू का दृश्य


जयपुर: रामगंज थाना इलाके में शुक्रवार रात पुलिस द्वारा एक दंपति की पिटाई के बाद तनाव हो गया। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। इसमें एक सिपाही की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल है। वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। क्षेत्रीय लोगों के बवाल को देखते हुए शहर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है और पूरे जयपुर में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: अजमेर विस्फोट मामले के दोषियों को उम्रकैद

शहर में कर्फ्यू के बाद पुलिस बल तैनात

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर सास-बहू की निर्मम तरीके से कर दी गयी हत्या

क्या है मामला? 

स्थानीय लोगों के मुताबिक रामगंज में चौराहे के पास ठेला हटवाने की कोशिश करने के दौरान बाइक पर जा रहे कपल को पुलिस का डंडा लग गया। इसके बाद कहासुनी शुरू हुई जो हिंसा में तब्दील हो गई। गुस्साई भीड़ ने थाने में घुसने की भी कोशिश की। घटना में कई पुलिसवाले घायल हो गए हैं और 1 व्यक्ति की मौत की भी खबर है। भीड़ ने कई पुलिस के वाहनों के साथ अन्य को भी नुकसान पहुंचाया।

हिंसक भीड़ ने फूंका वाहन

लखनऊ: जयपुर,भोपाल और देहरादून से एयर इंडिया की सीधी विमान सेवा जल्द होगी शुरू

भीड़ ने किया पथराव

तनाव बढ़ता देख कर पुलिस को अतिरिक्त फोर्स मंगवानी पड़ी। इसी बीच भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए। इस दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग की सूचना भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक के मारे जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इस वायरल सूचना की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।










संबंधित समाचार