Rajasthan: एग्जाम में कम नंबर आने से आहत 10वीं की छात्रा ने नहर में लगाई छलांग, बुजुर्ग बने फरिश्ता

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को 10वीं की छात्रा ने परीक्षा में कम अंक आने पर नहर में छलांग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी

पीड़िता को रेस्क्यू करता राहगीर
पीड़िता को रेस्क्यू करता राहगीर


भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर शहर में मथुरा गेट थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 10वीं की छात्रा के एग्जाम में नंबर कम आए तो उसने आत्महत्या के लिए नहर में छलांग लगा दी। एक बुजुर्ग की नजर उस पर पड़ती तो वह लड़की को बचाने के लिए नहर में कूद पड़े। लड़की को बड़ी मुश्किल से रस्सी के सहारे बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि छात्रा के 66% नंबर आए थे। जिसके चलते उसने 25 फीट की ऊंचाई से सुजान गंगा नहर में छलांग लगा दी। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह घटना मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित लोहागढ़ फोर्ट के चारों तरफ फैली सुजान गंगा नहर की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मामले में एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि एक लड़की नहर में कूद गई थी। उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के मुताबिक 10वीं कक्षा में उनके नंबर कम आए। इससे आहत होकर उसने खुदकुशी की कोशिश की। 

लड़की को बचाने वाले रामबाबू गुर्जर ने बताया कि वो नहर के पास से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी जो नहर में कूद गई थी। उसे बचाने के लिए उन्होंने भी छलांग लगा दी और उसे बचा लिया। 

नाबालिग भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि रस्सी के सहारे बुजुर्ग छात्रा को काफी देर तक पकड़ा रहा। जिससे उसके एक हाथ में चोट आ गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 

बुजुर्ग रामबाबू गुर्जर ने बताया कि मैं अपना काम से जा रहा था। तभी इतने में लड़की ने सुजानगंगा नहर में छलांग लगा दी। मैंने तुरंत अपनी बाइक खड़ी की, जिसके बाद मैंने आवाज लगाई तो लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। मैंने अपने कपड़े उतारे और मैं भी सुजानगंगा नहर में कूद गया। मैं इस लड़की को नहीं जानता।










संबंधित समाचार