राजस्थान: तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के बाड़मेर और पाली जिलों में दो अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


जयपुर: राजस्थान के बाड़मेर और पाली जिलों में दो अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में बुधवार को तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई।

बायतु थानाधिकारी बलदेव राम ने बताया कि बकरियां चराने गये दो किशोरों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रोशन (17) और विजय (15) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

एक अन्य हादसे में पाली जिले के सादडी थाना क्षेत्र के टिपरी गांव में बकरियां चराने के दौरान एक कुंड में पैर फिसलने से दो किशोरियों की मौत हो गई।

थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि टिपरी गांव में बकरियां चराने के दौरान काजल (15) और मनीषा (14) की घर के सामने बने कुंड में पैर फिसलने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उनके अनुसार इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान में तीन सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

 










संबंधित समाचार