Rajasthan: राजस्थान में ‘अवांछनीय’ गतिविधियों में शामिल सामुदायिक संपर्क समूह के सदस्यों को हटाया जाएगा

राजस्थान में पुलिस थानों से जुड़े सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) के ऐसे सदस्य जो ‘राजनीतिक, अवांछित या आपराधिक गतिविधियों’ में शामिल पाए गए हैं उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2024, 10:51 AM IST
google-preferred

जयपुर:  राजस्थान में पुलिस थानों से जुड़े सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी) के ऐसे सदस्य जो ‘राजनीतिक, अवांछित या आपराधिक गतिविधियों’ में शामिल पाए गए हैं उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कम्युनिटी पुलिसिंग) बीएल मीणा ने एक आदेश में कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस थानों के औचक निरीक्षण के दौरान कुछ सीएलजी सदस्य ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए गए।

मीणा ने बताया कि समाज में शांति व्यवस्था एवं सद्भाव कायम करने के उद्देश्य से जनता व पुलिस के बीच आपसी सहयोग एवं समन्वय के लिए सामुदायिक संपर्क समूह का गठन किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लिया है और सभी रेंज और जिलों के पुलिस अधिकारियों को ऐसे सदस्यों की सदस्यता तुरंत समाप्त करने और उनके स्थान पर योग्य सदस्यों को नामांकित करने का निर्देश दिया है।