राजस्थान: यूडीएच के उच्चाधिकारियों के नाम पर 12 लाख रुपये की रिश्वत लेते दलाल रंगें हाथो गिरफ्तार
राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)ने सोमवार को उदयपुर में शहरी विकास एवं आवास विभाग (यूडीएच) के उच्च अधिकारियों के नाम पर परिवादी से कथित रूप से 12 लाख रूपये की रिश्वत लेते एक दलाल (प्राईवेट व्यक्ति) को रंगें हाथों गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जयपुर: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)ने सोमवार को उदयपुर में शहरी विकास एवं आवास विभाग (यूडीएच) के उच्च अधिकारियों के नाम पर परिवादी से कथित रूप से 12 लाख रूपये की रिश्वत लेते एक दलाल (प्राईवेट व्यक्ति) को रंगें हाथों गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ब्यूरो के महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने एक बयान में बताया कि परिवादी से भू इस्तेमाल में बदलाव हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करवाने के एवज में शहरी विकास एवं आवास विभाग (यूडीएच) के उच्च अधिकारियों अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं संयुक्त सचिव के नाम पर जैन 12 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने सोमवार को जैन को परिवादी से 12 लाख रुपये ( पांच लाख भारतीय मुद्रा एवं सात लाख रूपये डमी करेंसी) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में शहरी विकास एवं आवास (यूडीएच) के उच्च अधिकारियों की संलिप्तता की गहन एवं विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
सचिन पायलट ने की राजस्थान की तुलना कर्नाटक से, गहलोत सरकार के बारे में कही ये बातें