Rajasthan: कार पलटने से अमेरिकी पर्यटक की मौत, दो अन्य घायल

राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार को कार पलटने से अमेरिका के एक पर्यटक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2023, 8:49 PM IST
google-preferred

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार को कार पलटने से अमेरिका के एक पर्यटक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली एलिजाबेथ (25) आज अपने एक भारतीय मित्र के साथ सवाई माधोपुर से दिल्ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक करते समय उनकी कार पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने कहा, 'हादसे में घायल अमेरिकी पर्यटक को जयपुर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, दुर्घटना में उसका दोस्त और एक कार चालक घायल हो गए।

हादसे में घायल दो अन्य को भी इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और शव को जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में रखा गया है।

No related posts found.