Rajasthan: अलवर में स्याही बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार

राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के बीबीपुर गांव स्थित इंक बनाने वाली फैक्ट्री सिजवर्क में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 April 2024, 4:39 PM IST
google-preferred

अलवर: राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के बीबीपुर गांव स्थित इंक बनाने वाली फैक्ट्री सिजवर्क में बुधवार सुबह अचानक आग लग गयी।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दमकल विभाग और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर यातायात को रोक दिया गया है और लगातार काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं लेकिन आग कम होने का नाम नहीं ले रही है।

आग फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम तक पहुंच चुकी है, ड्रम एक-एक करके फट रहे हैं। देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया है। आग इतनी भयंकर लगी है कि उसकी लपटें चार से पांच किलोमीटर दूर तक देखी जा सकती हैं।

Published : 
  • 10 April 2024, 4:39 PM IST