Maharashtra: राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित के लिए काम करने को कहा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से कहा है कि उन्हें निकाय चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्य करना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2023, 12:34 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से कहा है कि उन्हें निकाय चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्य करना चाहिए।

ठाकरे ने शनिवार को ठाणे के दौरे के दौरान पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

ठाणे और आर्थिक रूप से संपन्न बृहन्मुंबई महानगर पालिका सहित राज्य में विभिन्न नगर निकायों के चुनाव होने वाले हैं। इस संबंध में तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से मतदाताओं तक पहुंचने और उन्हें उन योजनाओं से अवगत कराने को कहा जो पार्टी ने उनके लिए बनाई हैं।

इससे पहले, उन्होंने शनिवार को यहां एक जैन मंदिर में भी दर्शन किए और एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

आचार्य चिदानंद सूरीश्वरजी ने इस कार्यक्रम में कहा कि केवल राज ठाकरे ही अपने ताऊ (दिवंगत शिवसेना संस्थापक) बाल ठाकरे के ‘‘अखंड भारत’’ के सपने को साकार कर सकते हैं।

संत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को शामिल करने समेत ‘‘अखंड भारत’’ का आह्वान किया।

No related posts found.