छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, पल भर में उजड़ा हंसता-खेलता परिवार, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां पल भर में पांच लोगों का परिवार उजड़ गया। आग लगने से तीन बेटियों समेत पांच लोग जिंदा जल गए हैं। पूरी खबर के लिये पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2022, 12:34 PM IST
google-preferred

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में पलक झपकते ही एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। सड़क हादसे के बाद कार में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन बेटियां और उनके माता-पिता शामिल हैं। 

यह दर्दनाक हादसी गुरुवार की देर रात तब हुआ है, जब तेज रफ्तार कार एक पुलिया से टकरा गई है। कार में एक व्यापारी का पूरा परिवार सवार था। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और व्यापारी का पूरा परिवार जिंदा जल गया। रात होने की वजह से परिवार को ज्यादा मदद भी नहीं मिल पाई। 

इस दर्दनाक घटना के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। सुबह में जांच के लिए मौके पर फॉरेसिंक टीम भी पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी सुभाष कोचर पत्नी और अपनी तीन बेटियों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी खत्म होने के बाद देर रात दो बजे सभी लोग लौट रहे थे। इसी दौरान खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह क्षेत्र स्थित सिंगारपुर में कार पुलिया से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सभी लोगों की पल भर में ही जिंदा जलकर मौत हो गई। कार भी बुरी तरह से जलकर राख हो गई है।

No related posts found.