कांग्रेस महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सीडब्ल्यूसी चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का चुनाव नहीं होगा, क्योंकि पार्टी की संचालन समिति ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायपुर में कांग्रेस महाधिवेश का पहला दिन आज
रायपुर में कांग्रेस महाधिवेश का पहला दिन आज


नवा रायपुर: कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का चुनाव नहीं होगा, क्योंकि पार्टी की संचालन समिति ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत होंगे।

संचालन समिति की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा मौजूद थे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिन में करीब तीन बजे रायपुर पहुंचे।

संचालन समिति की करीब तीन घंटे की बैठक के बाद पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सीडब्ल्यूसी के चुनाव के संदर्भ में हुए फैसले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस महाधिवेशन में बोले पार्टी अध्यक्ष खरगे- कार्य समिति के चुनाव पर खुलकर हो चर्चा, पढ़िये पूरा बयान

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संचालन समिति ने सर्वसम्मति से तय किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए कि वह कार्य समिति के सदस्य नामित करें।’’

उनका कहना था, ‘‘कांग्रेस के संविधान के 16 प्रावधानों और 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है।’’

उन्होंने यह भी बताया, 'हम कांग्रेस के संविधान में संशोधन ला रहे हैं जिसके तहत अनूसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सीडब्ल्यूसी 50 प्रतिशत के प्रतिनिधित्व सुनिश्चित और सुरक्षित करने का प्रस्ताव है।'

यह भी पढ़ें | कांग्रेस का महाधिवेशन कल से छत्तीसगढ़ के रायपुर में, जुटेंगे राजनीतिक दिग्गज, होगी लोकसभा चुनावों पर चर्चा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह प्रस्ताव भी दिया गया कि कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, संसद के दोनों सदनों में पार्टी के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी के सदस्य होंगे।

कांग्रेस के संविधान में कार्य समिति का चुनाव कराने या फिर सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नामित करने के लिए अध्यक्ष को अधिकृत करने का भी प्रावधान है।

चुनाव होने की स्थिति में सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है।










संबंधित समाचार