Crime News: 10वीं कक्षा के छात्र की पीट-पीट कर हत्या, 11वीं के चार छात्र पकड़े गये

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने सोमवार को 10वीं कक्षा के छात्र की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पकड़ा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2022, 12:15 PM IST
google-preferred

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने सोमवार को 10वीं कक्षा के छात्र की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पकड़ा है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत भनपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र मोहन सिंह राजपूत (16) की हत्या के आरोप में पुलिस ने 11वीं कक्षा के चार छात्रों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि खमतराई क्षेत्र निवासी मोहन का 10वीं कक्षा में पूरक (सप्लीमेंट्री) आया था। सोमवार को वह पूरक परीक्षा देने काशीराम शर्मा शासकीय स्कूल भनपुरी गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब मोहन स्कूल में था तब वहां 11वीं कक्षा के छात्रों के साथ उसका विवाद हो गया और बाद में हाथापाई शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि स्कूल में चार लड़कों ने मोहन की पिटाई की और जब मोहन बेहोश होकर गिर गया तब वह लड़के उसे वहां छोड़कर भाग गए। बाद में मोहन को शहर के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मृति अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने मामले की जांच शुरू की और चारों लड़कों को पकड़ लिया गया। लड़कों से पूछताछ की जा रही है। (भाषा)

Published : 
  • 12 July 2022, 12:15 PM IST

Related News

No related posts found.