

चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल में एक और बड़ा झटका लगा है। जाधव के चोटिल होने के बाद एक और खिलाड़ी चोट की वजह से आने वाले मैचों में नहीं खेल पाएगा। पढ़िए पूरी खबर..
नई दिल्ली: आईपीएल में दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्टार बल्लेबाज़ केदार जाधव के आईपीएल से बाहर होने के बाद अब एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है।
चेन्नई के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना को कोलकाता के खिलाफ पिण्डली में चोट लग गई थी, जिस वजह से आने वाले मैचों में नहीं खेल नहीं पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार रैना को इस चोट में उभरने में दस दिन लग सकते हैं। ऐसे में वो आने वाले समय में मैच नहीं खेल पाएंगे।
बता दें कि इससे पहले जाधव भी मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए है. वही विजय और फाफ डु प्लेसिस भी चोट की वजह से अभी आईपीएल से दूर है। ऐसे में ध्रुव शोर्या को आने वाले मैच में मौका मिल सकता है।
No related posts found.