Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बारिश के कारण जलजमाव और गंदगी की दोहरी मार सहने को जनता मजबूर

जिले में समय रहते नालियों की साफ सफाई न होने के कारण लोगों को बारिश में दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। जलजमाव के साथ सड़कों पर तैरती गंदगा से लोग खासे परेशान हैं। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बारिश के कारण जलजमाव और गंदगी की दोहरी मार सहने को जनता मजबूर

महराजगंजविकास खण्ड बृजमनगंज के अंतर्गत बदलबाग चौराहा तीन ग्राम पंचायत को जोड़ता है। जिसमें बरगाहपुर,लेहरा और दुबौलिया शामिल हैं लेकिन इस चौराहे का आलम ये है कि जरा सी भी बारिश हुआ तो रोड पानी से भर जाता है। वहीं, नाली होने के कारण कुछ लोग सड़क पर ही पानी निकासी करने लगे हैं और कुछ लोग बारिश का पानी भी बाँध बना कर रोक दिए हैं  जिससे जलजमाव की  समस्या काफी दिनों तक रहती है

इस समय देश में कोरोना जैसी महामारी चल रही है। जसिके चलते सरकार सफाई के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन इस जगह पर कचरे और गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे लोगों में बीमारी बढ़ने का काफी खतरा  बढ़ रहा है।

जलजमाव के चलते गंदगी के ढेर सड़क के ऊपर तक गए हैं, जिसके कारण लोगों को गंदगी के ढेर के ऊपर से ही गुजारना पड़ता है। गंदगी और जलभराव से यहां के लोग बहुत ही परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि आज तक यहां पर कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आया है।

Exit mobile version