Prayagraj: महाकुंभ को लेकर रेलवे क्या-क्या देगा सुविधाएं? जान लीजिए

यूपी के प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर रेलवे यात्रियों को काफी सुविधाएं देगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2024, 10:04 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) की तैयारियां जोरों पर हैं। डीआरएम लखनऊ मंडल एसएम शर्मा (SM Sharma) ने कहा कि अगले 30-35 दिनों में सभी निर्माण कार्य पूरे हो जायेंगे। डीआरएम एसएम शर्मा के मुताबिक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये राज्य सरकार के समन्वय से क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए मार्ग तय किए जा रहे हैं। महाकुंभ में तैनाती वाले रेलवे स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है, जो महाकुंभ में श्रद्धालुओं को गाइड करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डीआरएम लखनऊ मंडल एसएम शर्मा ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फेस रिकॉग्निशन कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाएगा। इससे भीड़ के बारे में सही जानकारी मिलेगी और उसे नियंत्रित भी किया जा सकेगा।

850 आरपीएफ के जवानों की तैनाती
कुंभ के मद्देनजर रेलवे और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन (District Administration) ट्रैक की सुरक्षा को लेकर निबटेगा। प्रयाग जंक्शन से संगम (Sangam) तक रेलवे लाइन के किनारे दीवार बनाए जाने से लोग ट्रैक पर नहीं आ सकेंगे। प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर 850 आरपीएफ के जवानों की तैनाती की जाएगी। कमर्शियल के भी 450 के करीब स्टाफ तैनात होंगे। महाकुंभ के दौरान स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट को भी सीमित किया जाएगा।

स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे
महाकुंभ के समय रेलवे प्रयाग जंक्शन स्टेशन (Prayag Railway Station) से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायेगा। वहीं लखनऊ (Lucknow) और जौनपुर (Jaunpur) दिशा में भी स्पेशल मेला ट्रेनें चलेंगी। टिकट काउंटर की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी।

लोगों की काउंसलिंग
एसएम शर्मा के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तत्काल रेलवे स्टाफ, आरपीएफ (RPF) और जीआरपी को सूचना दें। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक पर जहां पत्थर और अन्य वस्तुएं रखी गई थी वहां आस-पास के गांव में जाकर लोगों की काउंसलिंग की गई है। उनको समझाया गया है कि रेलवे (Railway) आपकी संपत्ति है और इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आपकी ही है। महाकुंभ में पिछले कुंभ की तुलना में ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मौनी अमावस्या पर 5 से 6 करोड़ श्रद्धालु आ सकते हैं। रेलवे ने इसके मद्देनजर होल्डिंग एरिया को बढ़ाया है।