Bharat Gaurav Tourist Train: रेलवे की बड़ी सौगात, इन पवित्र स्थलों के दर्शन के लिए चलेगी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’, पढ़िये डिटेल

रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के वास्ते अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 February 2023, 10:55 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  रेलवे ने बैसाखी के मौके पर सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों के दर्शन के वास्ते अपनी ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की  घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे मंत्रालय ने कहा कि 10 रात और 11 दिन की यह यात्रा पांच अप्रैल को लखनऊ से शुरू होगी और 15 अप्रैल को समाप्त होगी। तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्तों सहित सिख धर्म के कई पवित्र स्थलों का दौरा करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि दौरे में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब और श्री हरमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की यात्रा शामिल होगी

Published : 
  • 22 February 2023, 10:55 AM IST

Related News

No related posts found.