

यूपी में कई जगह हुई जोरदार बारिश के बाद कई जिलों में जलभराव की सूचना है। वहीं मुरादनगर जंक्शन पर रेल ट्रैक पानी में डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश: कई जिलों में बारिश के बाद जलभराव होता दिख रहा है। वहीं मुरादाबाद जंक्शन पर रेल ट्रैक डूब गया। जिसके बाद वहां पर पंपिंग सेट लगाकर पानी बाहर निकाला गया। भोलानाथ कॉलोनी में सड़कों पर इतना ज्यादा पानी भर गया कि लोगों को आने-जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद जलभराव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में अयोध्या की सरयू नदी में भी वाटर लेवल बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज 67 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को बताया है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले साथ ही पेड़ों व होर्डिंग्स के पास कोई खड़ा ना हो।
No related posts found.