Rahul Gandhi Lok Sabha Membership Restored: राहुल गांधी की संसद में वापसी, लोक सभा सदस्यता बहाली की अधिसूचना जारी,अविश्वास प्रस्ताव में लेंगे भाग

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने इसके लिये अधिसूचना जारी कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 August 2023, 10:35 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने अबसे थोड़ी देर पहले राहुल की लोक सभा सदस्यता बहाली की अधिसूचना भी जारी कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लोक सभा सदस्यता बहाल होने के साथ ही राहुल गांधी की संसद में वापसी हो गई है। माना जा रहा है कि वे मोदी सरकार के खिलाफ पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव में भी भाग लेंगे और कांग्रेस नेता के तौर पर वे सदन में अपनी बात भी रखेंगे।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के साथ ही उनकी संसद बहाली का रास्ता भी साफ हो गया था।

Published : 
  • 7 August 2023, 10:35 AM IST

Related News

No related posts found.